प्यार का अंजाम हमेशा मुस्कान नहीं होता — कभी-कभी ये आंसुओं की शक्ल में ज़िन्दगी में उतरता है। ऐसे ही लम्हों के लिए हम लाए हैं broken shayari, broken heart Hindi shayari, और दिल को छू जाने वाली heart breaking shayari जो आपके दर्द को समझेंगी।
2 Line Attitude Shayari 1- 10
Shayari Status 1 :
” अगली बार मिलो तो हाथ मत मिलाना,
तुम थाम नहीं पाओगे और हम छोड़ नहीं पाएंगे ।”
Shayari Status 2 :
” मुझे क्या पता मेरा दिल कब टूटा,
दिल टूटने पर आवाज़ कहाँ होती है ।“
Shayari Status 3 :
” एक गलती रोज़ कर रहे हैं हम
जो मिलेगा नहीं कभी उसपे मर रहे हैं हम ! “
Shayari Status 4 :
” बहुत अजीब से हो गए हैं ये रिश्ते आजकल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नही। “
Shayari Status 5 :
” चाँद जब हासिल हो जाता है,
तब उसपे लगे दाग़ नज़र आने लगते है। “
Shayari Status 6 :
” कहा से लाऊँ इतना सबर
की तू बात ना करे और मुझे फरक ना पड़े ।”
Shayari Status 7 :
” मैं भी बहुत अजीब हूँ, इतना अजीब हूँ कि बस
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं । “
Shayari Status 8 :
” कठोर इतने हैं की सब कुछ झेल लेते हैं
और नरम इतने की शब्द भी चुभ जाते हैं। “
Shayari Status 9 :
” कौन इस घर की देख-भाल करे,
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है। “
Shayari Status 10 :
” बुरा कैसे बोलूं इस वक़्त को
धीरे धीरे सबकी असलियत तो वही बता रहा है । “
Broken Heart Sad Shayari Status 11- 20
Shayari Status 11 :
” रोया हूँ तो अपने दोस्तों में
पर तुझसे तो हँस के ही मिला हूँ ।”
Shayari Status 12 :
” वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते
कसूर हर बार गल्तियों का ही नही होता। “
Shayari Status 13 :
” ऐ शख़्स अब तो मुझको सभी कुछ क़ुबूल है,
ये भी क़ुबूल है कि तुझे छीन ले कोई ।”
Shayari Status 14 :
” ख़ूब है इश्क़ का ये पहलू भी,
मैं भी बर्बाद हो गया तू भी ।”
Shayari Status 15 :
” एक कोशिश दिल की सब कुछ भुला देती है,
खुली आँखों से भी सपने सजा लेती है।
सपनो को सजाते रहना मगर ज़रूर,
क्युकी हक़ीक़त तो सबको रुला देती है । “
Shayari Status 16 :
” दिल को अब किसी से गिला नहीं,
मन से जो भी चाहा वो कभी मिला नहीं ।
बदनसीबी कहु या बेवफाई वक़्त की,
एक दीपक मिला था वो भी जला नहीं ।”
Shayari Status 17 :
“मिलेगा तेरा प्यार तो सवार जाएंगे, नहीं तो इस दुनिआ में बिखर जाएंगे,
तुम रहते हो जिस्म में जान बनकर, छोड़ के इसे जाओगे तो मर जाएंगे । “
Shayari Status 18 :
” जो कभी मेरी मुस्कराहट की वजह था,
वो आज मेरे आंसुओ का सबब बन गया है । “
Shayari Status 19 :
” ज़ख्म दिल में है और चेहरे पे मुस्कान है,
लोग सोचते हैं में ठीक हु पर अंदर मेरे सिर्फ तूफ़ान है।”
Shayari Status 20 :
” सबने पुछा क्यों इतना उदास है तू,
कैसे बताऊ की दिल तो है पर अब धड़कता नहीं है ।”
Broken Heart Sad Shayari Status 21- 30
Shayari Status 21 :
” ग़ैर हैं ये आंसू मेरे,
दुसरे के लिए बहते हैं । “
Shayari Status 22 :
” वो मिलता रहा सबसे हंस के,
और में खुदसे भी आंखे चुराता रहा ।”
Shayari Status 23 :
“ तेरा चला जाना भी तनहा नहीं करता,
तेरी यादें ही घाव देती हैं ।”
Shayari Status 24 :
” मैंने तुझमे खुदको ढूंढ लिए था,
और तूने मुझे किसी और में खो दिया ।”
Shayari Status 25 :
” मेने सोचा था अपना बनाऊगा तुझे,
पर तू तो सिर्फ वक़्त काट रहा था ।”
Shayari Status 26 :
” मुझे नहीं चाहिए कोई नया रिश्ता,
पहले वाला ही जान ले गया है काफी।”
Shayari Status 27 :
” हम उसकी हर बात पर यकीन करते गए
और वो हर बार झूट बोलता गया ! “
Shayari Status 28 :
” सब कुछ है मेरे पास पर तू नहीं,
और तेरे बिना कुछ भी काफी नहीं । “
Shayari Status 29 :
” वो खुश हैं किसी और के साथ,
और में खुश होने का नाटक कर रहा हु।”
Shayari Status 30 :
” कभी जो मेरी दुनिया थी,
आज उसका ज़िक्र भी चुभता है ।”
Broken Heart Sad Shayari Status 31- 40
Shayari Status 31 :
” जिस इंसान के लिए मेने सब कुछ छोड़ दिया,
आखिर में उसी इंसान ने मुझे छोड़ दिया । “
Shayari Status 32 :
” एक छोटी सी वजह चाहिए होती है जाने के लिए,
और हम तो मोहब्बत का समंदर ले आये थे। “
Shayari Status 33 :
” दर्द ने हमें इतना बदल दिया,
अब खुशियों से भी हमें दर लगता है।”
Shayari Status 34 :
” दिल टूटा है तो रो लू ज़रा,
ये आंसू भी एक दिन सूख ही जाएंगे ।”
Shayari Status 35 :
” उसके बिना जीने की आदत तो दाल ली,
पर जीना कभी आया ही नही। “
Shayari Status 36 :
” आंसू कभी झूठ नहीं बोलते,
बस लोग उन्हें समझने नहीं चाहते। “
Shayari Status 37 :
” ग़मो के आंसुओ से पेट भर लिया,
अब तो खाना खाने की भी इच्छा नहीं होती ।”
Shayari Status 38 :
” दर्द दे गए सितम भी दे गए,
ज़ख्म के साथ मरहम भी दे गए।
दो लफ्ज़ो के साथ कर गए वो अपना मन हल्का,
हमको ना रोने की कसम भी दे गए। “
Shayari Status 39 :
” बिछड़ गए तो ये दिल फिर लगेगा नहीं,
लगेगा, लगने लगा है, पर लगेगा नहीं।”
Shayari Status 40 :
” हर रिश्ते मैं ज़बरदस्ती ज़रूरी नहीं,
जिसको जहा सुकून मिले वह छोड़ देना चाहिए ।”
Broken Heart Sad Shayari Status 41- 50
Shayari Status 41 :
” शिकायत जो नहीं करते,
तकलीफ उन्हें भी होती है। “
Shayari Status 42 :
” हर दिन एक नयी उदासी लेके आता है,
दिल के ज़ख्म तो रोज़ ताज़ा हो रहे है।”
Shayari Status 43 :
” कोई भी रिश्ता सिर्फ तभी चलता है,
जब निभाने की चाहत दोनों तरफ से बराबर हो।”
Shayari Status 44 :
” कोई नहीं था मेरे पास दिलासा देने के लिए,
में अपने ही कंधे पे सर रखकर रो पड़ा। “
Shayari Status 45 :
” वक़्त बदला, लोग बदले,
पर दिल वही रुका रहा, तेरे इंतज़ार मे।”
Shayari Status 46 :
” उनकी तस्वीर से बात करने लगे हैं,
क्या करे शकल तो वो अब दिखाना भी नहीं चाहते।”
Shayari Status 47 :
” उसने जो तोडा वो सिर्फ दिल नहीं था,
वो भरोसा भी था — जो अब किसी पे ना होगा ।”
Shayari Status 48 :
” उसके बिना जी तो रहे हैं,
पर सांसे उधार की लगती है।”
Shayari Status 49 :
” प्यार में सिर्फ एक गलती करी थी,
दिल दे दिया था और समझना छोड़ दिया था।”
Shayari Status 50 :
” टूट के भी मोहब्बत छोड़ नहीं पाए,
शायद दिल अभी भी उसी के नाम का है ।”
Shayari Status 51 :
” वक़्त गुज़रा, लोग बदले, पर दर्द वही रहा,
कुछ ज़ख्म कभी भी पुराने नहीं होते।”
Recent Comments